Thursday, November 26, 2015

Jeetu Pahlwan vs mota coach laadpur wrestler Jeetu vs Dushyant






Bharat Kesri Dangal at Kishan Garh Mehrauli



Jeetu vs Leelu Pahlwan Ladpur



Jeetu Pahlwan vs Lalit Guru Jasram

Jeetu Pahlwan vs Lalit Guru Jasram

Dangal organised by Rishipal Memorial trud Regd. at Naya bans sec 17 NOIDA , Uttar Pardesh, this is an event which is organised on the mat , however it is being carried out in traditional dangal format where, the winning is decided on the basis of a pin by fall

a6 Jeetu Pahlwan guru Shyamlal vs Farookh Jammu

Katra Dangal J&K 2015 - by Shiv Kumar Sharma he beautiful match is played on the basis of Olympic points. Beautiful wrestling event at Mother Goddess Vaishno Devi Temple, a one of the biggest holy place in Inida.

Jeetu Pahlwan vs Tractor

This is a vbideo of Jeetu Pahlwan fighting a wrestling match with Hariom alias Tractor of Palwal, watch them play a very good match


Jeetu vs Pankaj Rana

Jeetu vs Pankaj Rana at Surajkund Dangal , organised by Monu Pahlwan

A match at Delhi Kesri Dangal

Jeetu vs Resham Guru Hanuman Akhada तिगांव , जिला फरीदाबाद , हरयाणा।

17 August 2015.
तिगांव , जिला फरीदाबाद , हरयाणा।
तीज का तिगांव दंगल।


1 वरुण और विक्रम पहलवान की हुई 51000/- पर छुट्टी की पहली कुश्ती।
वरुण पहलवान बने दंगल के विजेता।
तीज का एक दंगल तिगांव में भी होता हैं। ये बड़ा ही प्राचीन दंगल हैं। शायद जब यहाँ पहली तीज मनाई गई हो , तो यहाँ कुश्ती का दंगल भी हुआ हो , बड़े बूढ़ों ने बताया की हमारे बचपन के दिनों से आज तक हम यूँ ही इस दंगल को देखते आ रहे हैं। वर्तमान में दंगल कमिटी के प्रमुख हैं प्रधान धर्मबीर नागर। बाबू रगबीर अधाना उर्फ़ हाड़ा पहलवान , ब्लॉक मेंबर वार्ड नंबर 7 , तिगांव, चौधरी समूल अधाना , पूर्व सरपंच प्रताप नागर , प्रेम चाँद पहलवान , बब्बे पहलवान , करतार पहलवान अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर , श्री पहलवान अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर इत्यादि। दंगल में सहयोग दिया समस्त तिगांव वासियों ने।
दंगल में रेफ़री रहे सुनील पहलवान नवादा गाँव , कंवर लाल खलीफा , धर्मवीर खलीफा , राजिंदर मेंबर प्रजापत वीर खलीफा , ।
वरुण और विक्रम पहलवान।
अन्य कुश्तियां हुई , छुट्टी की दूसरी कुश्ती रेशम अखाडा गुरु हनुमान व जीतू सोहना के बीच , जो की बराबर रही। भीष्म गुर्जर अखाडा गुरु हनुमान और सिसाने के राजकुमार की कांटेदार कुश्ती भी बराबर रही। नरेश पहलवान मांडोठी और भोला गुरु जसराम के बीच शानदार कुश्ती हुई जिसमे नरेश पहलवान विजेता रहे। एक अन्य कुश्ती में परवेज गुरु जसराम और पवन गुरु श्यामलाल बराबर रहे। पंकज गुर्जर व डेल्ही के पहलवान के बीच शानदार कुश्ती हुई जिसमे पंकज गुर्जर जीते। सोनू पहलवान बब्बे अखाड़ा व सचिन लीलू अखाड़ा के बीच हुई कुश्ती में सोनू पहलवान विजेता रहे। अजरु मेहर सिंह अखाड़ा व सोनू गुरु श्याम लाल के बीच हुई शानदार कुश्ती में अजरु पहलवान जीते। भूरा मुंझेड़ी ने लीलू पहलवान के पट्ठे को हराया। विकास पहलवान मुंझेड़ी बब्बे पहलवान के भतीजे सोनीपत के एक पहलवान के साथ बराबर रहे। दंगल में रेलवे अखाडा किशनगंज के बच्चों ने अच्छी कुश्तियां लड़ी।