Tuesday, September 16, 2014

Photo Shoot - Waswo X. Waswo

बेल्जियम की  एक व्यस्त मार्किट में जीतू पहलवान का बहुत बड़ा  बैनर देख कर , दुनिया के सबसे बेहतरीन फोटोग्राफर में से एक वासो एक्स वासो ( Waswo X. Waswo) ने जीतू पहलवान की फोटो शूट करने का निश्चय किया।  वो एक बहुत नामी गिरामी और सनकी फोटो ग्राफर हैं। जब उन्होंने मुझसे कांटेक्ट किया तो मैंने उनकी हर शर्ते मानी , मकसद था कुश्ती को विश्व स्तर पर लाना।  वो किसी अखाड़े में या कहीं पर भी फोटो शूट नहीं करना चाहते थे।  उनके अपने सिद्धांत थे।  सो उन्होंने उदयपुर राजस्थान के बियाबान में अखाड़े का मॉडल तैयार किया , जीतू पहलवान को हर सुख सुविधा के साथ वहां बुलाया गया।  वहाँ पर उन्होंने जीतू पहलवान को भारतीय पहलवानो के  प्रतिनिधि के रूप में फोटो शूट किया।  ये जीतू पहलवान और भारतीय कुश्ती के लिए भी बड़े सम्मान की बात थी की दुनिया का बेहतरीन फोटोग्राफर जीतू को इस काबिल मानता हैं।  आप उनकी कुछ फोटो देखिये और भारतीय कुश्ती के प्रतिनिधि के रूप में जीतू पहलवान कितने खरे उतरे स्वयं देखिये।  










No comments:

Post a Comment