चोटी वाले और जीतू की कुश्ती
चोटी वाले , सुनील छारा गाँव से हैं, वीरेंदर के पट्ठे हैं , उनके बारे में कुश्ती जगत में बताने की जरूरत ही नहीं वे उम्दा पहलवान हैं। अक्टूबर 2014 में वे रोहद में एक बढ़िया भारत कुमार की कुश्ती पप्पू नरेश से लड़े। उन्होंने पवन से भी बढ़िया कुश्ती लड़ी और जीती। वजीराबाद में ये कुश्ती जीतू के साथ हैं। शुरू से ही पटों में अटैक लगाते चलते हुए सुनील ने एक बार राम बाण दांव चलाया और खुद ही गिर पड़े , जीतू ने कंट्रोल किया और कुश्ती आगे बढ़ी। चौथे मिनट में सुनील ने ज्यादा जोर लगा कर , जीतू पर घिस्सा लगाया , लेकिन नीचे के पक्के जीतू ने ब्रिज पर कुश्ती को रोका। कुश्ती में सुनील ने प्रोटेस्ट किया लेकिन , रेफ़री ने नहीं माना। कुश्ती आगे बढ़ी और सुनील ने जीतू को चित करने का भरपूर प्रयास किया , लेकिन नीचे के पक्के जीतू पर उनके कोई दांव न चल सके। कुश्ती देखने हैं
Choti Wala , Sunil of Virender Chhara , Vs Jeetu
चोटी वाले , सुनील छारा गाँव से हैं, वीरेंदर के पट्ठे हैं , उनके बारे में कुश्ती जगत में बताने की जरूरत ही नहीं वे उम्दा पहलवान हैं। अक्टूबर 2014 में वे रोहद में एक बढ़िया भारत कुमार की कुश्ती पप्पू नरेश से लड़े। उन्होंने पवन से भी बढ़िया कुश्ती लड़ी और जीती। वजीराबाद में ये कुश्ती जीतू के साथ हैं। शुरू से ही पटों में अटैक लगाते चलते हुए सुनील ने एक बार राम बाण दांव चलाया और खुद ही गिर पड़े , जीतू ने कंट्रोल किया और कुश्ती आगे बढ़ी। चौथे मिनट में सुनील ने ज्यादा जोर लगा कर , जीतू पर घिस्सा लगाया , लेकिन नीचे के पक्के जीतू ने ब्रिज पर कुश्ती को रोका। कुश्ती में सुनील ने प्रोटेस्ट किया लेकिन , रेफ़री ने नहीं माना। कुश्ती आगे बढ़ी और सुनील ने जीतू को चित करने का भरपूर प्रयास किया , लेकिन नीचे के पक्के जीतू पर उनके कोई दांव न चल सके। कुश्ती देखने हैं
Choti Wala , Sunil of Virender Chhara , Vs Jeetu
This is traditional wrestling match between Jeetu Pahlwan and Choti Wala, alias Sunil. Sunil alias Choti wala is a very good Wrestler of Haryana. He has been fighting with one of the best wrestlers now a days. In october 2014 he fought with Naresh Pappu for Bharat Kumar Title. In the beginning Choti Wala attacked on Jeetu's leg but Jeetu saved and become more vigilant of his attacks, and saved one more attack by sunil , Jeetu held him clutching his neck with both hands but sunil freed himself. Sunil tried an Indian technique called Ramban, but fell down on the ground on his own, while Jeetu went over his back, thus dominating. Sunil took over in the fourth minute and controlled Jeetu, he almost pinned him , but Jeetu is very strong when he subdued he defended the attack and came back. The match went on like this, while Sunil used many techniques Ghissa one of them and almost pinned Jeetu but he saved himself every time , and that is what Jeetu is known for . He has fought with every best wrestler here. Now the fight was declared equal after the time alloted lapsed .
कमेंट्स
Comments from my youtube Channel ANSUIA1974