भोला गुरु हनुमान अखाड़े के बढ़िया पहलवान हैं। दनकौर के ऐतिहासिक कुश्ती मेले में उनकी कुश्ती तय हुई। ये मेला तीन दिन चलता हैं। इस दिन जीतू और भोला अामने सामने थे। कुश्ती के शुरुआत में जीतू खैंच मारकर , पट खींच कर भोला को बैठाते हैं,लेकिन कुश्ती का निर्णय तो चित्त पट से होना हैं। उसके बाद में कुश्ती में भोला भारी पड़ते दीखते हैं। उन्होंने कुश्ती में जीतू को नीचे बिठाया हुआ हैं , और चित्त करने के भरसक प्रयत्नो में असफल होते दीखते हैं। समय खत्म होने पर कुश्ती रोक दी जाती हैं। दोनों पहलवानो को बराबर घोसित किया जाता हैं।
This is match between Jeetu and Bhola, of Guru Hanuman Akhada, New Delhi. The venue of the Dangal is Dankor , Uttar Pardesh India. The Dangal of Dankour is very old. It runs for three days in a row. In one day , Jeetu and Bhola were paired against each other. Jeetu and Bhola both equal wrestlers tried hard to pin one another, Jeetu reached behind Bhola many a times , and so did Bhola, nobody could succeed in pinning anybody. the match was declared equal after the time allotted for the bout lapsed.
Share your thoughts
No comments:
Post a Comment