Friday, June 5, 2015

Jeetu against world cadet and junior asian medlist from mehar singh akhada


Jeetu against world cadet and junior asian medlist from mehar singh akhada

 ये वीडियो जीतू पहलवान की भारत कुमार बाउट का हैं। इसमें जीतू पहलवान एशिया जूनियर व् वर्ल्ड कैडेट के मेडलिस्ट पहलवान से कुश्ती लड़ रहे हैं। शुरुआत में जीतू २ पॉइंट्स बनाते हैं जिसके जवाब में उनका विरोधी 4 पॉइंट्स बनाता हैं। कुश्ती बढ़िया हैं , दोनों पहलवानो के तेज अटैक देखने लायक हैं। मै चूँकि कोच की चेयर पे था , और मेरा सहयोगी अरुण वीडियो बना रहा था , उसने कुश्ती के महत्वपूर्ण पल आउट ऑफ़ फ्रेम कर दिए , जिसका दुःख रहेगा। मैंने उस डाँट कर समझाया हैं , उम्मीद है अगली बार वो ऐसा नहीं करेगा। बाद में जीतू 2 पॉइंट्स और लेते हैं , कुश्ती 4 -4 के स्कोर पर अंतिम मिनट में पहुँचती हैं , जहाँ दोनों के बीच बढ़िया कुश्ती चलती हैं , और जीतू के पैर में खिंचाव आता हैं , पैर के ऑपरेशन से उबरे उन्हें अभी 2 महीने भी नहीं हुए हैं। जीतू हार गया इसकी चिंता नहीं खेल हैं , लेकिन खिलाडियों को लगी चोट से उन्हें मजबूर होते देखना बड़ा दुःख दाई हैं , कुश्ती के बाद मैंने जीतू को सलाह दी हैं की प्रॉपर रेस्ट और ट्रीटमेंट लें।

No comments:

Post a Comment