ये भुखमरे बंटी चोर के दंगल में जीतू की वीडियो हैं ,
जिसमे वो पहलवान अनिल जाधव से लड़ रहा हैं। भुखमरे , बंटी चोर का पूरा परिवार , पैर पकड़ कर बोला , हमारे पास जीतू को देने के पूरे पैसे नहीं हैं। मैंने कहा कोई बात नहीं। जीतू ने कुश्ती तो दिखाई। हमने भुखमरे बंटी चोर का दंगल कराया। अगले साल 2017 में भी भुखमरे बंटी चोर के दंगल में गए , साले ने अगली बार हमारे साथ इससे भी ज्यादा धोखा किया। और इनाम की पूरी राशि ही हड़प ली। साले के बच्चे अब बीमार रहते हैं। जीतू के पाप राजिंदर पहलवान ने कहा पहलवानो के पैसे खाता हैं , इसके बच्चे मरेंगे।\
Thanks, Pahalwan ji ( Deepak Ansuia.Pradad. Bhardwaj)
\
No comments:
Post a Comment