
घिटोरनी गाँव की पहचान व् कुश्ती के मसीहा हिन्द केसरी गुरु श्याम लाल के पोते जीतू पहलवान ने गुरु श्याम लाल अखाड़े में कुश्ती की शिक्षा - दीक्षा ली हैं। जीतू पहलवान के पिता जी राजिन्दर पहलवान और ताऊ सतवीर पहलवान भी कुश्ती के नामी पहलवान रहे हैं। यह वेबसाइट इस कुश्ती परिवार व् घिटोरनी गाँव को , व् खासतौर पर जीतू पहलवान को समर्पित हैं।
No comments:
Post a Comment