Friday, September 26, 2014

Injurious Jeetu fights with Monu guru Virender, Bandhwadi, coach Kamal Pahalwan

Jeetu Vs Monu Guru Virender Bandhwadi.


अक्सर चोटिल होने के बावजूद इलाज न होने पर भी खिलाड़ी खेलते रहते हैं , अगर आप इस कुश्ती को देखेंगे तो आप जानेंगे की किस तरह जीतू ने घुटने की चोट के बावजूद कुश्ती लड़ी। कुश्ती के बाद चोट में दर्द और बढ़ा और ऑपरेशन की नौबत आ पहुंची। जीतू तो सर्जरी के बाद ठीक हो गए लेकिन सैकड़ों पहलवान यूँ ही लड़ते आ रहे हैं , या चोट के बाद हमेशा -२ के लिए बेकार होकर घर बैठ गए। यहाँ खिलाड़ियों का कोई नहीं , यही कारण हैं , की प्रतिभाएं घर बैठ जाती हैं और हम मेडल के इंतज़ार में मुंह बाए खड़े रह जाते हैं। नेताओं को खिलाडियों के प्रति सम्मान जनक रवैया अपना कर उनके लिए अलग मेडिकल पालिसी बनानी चाहिए और उन्हें इलाज की मुफ्त सुविधा देनी चाहिए। 
कुश्ती मोनू और जीतू की हैं , मोनू बचपन से पहलवानी करते हुए एक अच्छे पहलवान बने , और इस बार छुट्टी की कुश्ती पर जीतू से लड़े। आज जब मै ये लेख लिख रहा हूँ तो मुझे दुर्भाग्य से ये सूचित करना पड़ रहा है की मोनू जैसे बढ़िया पहलवान ने अपनी दुर्दशा के चलते कुश्ती खेल को अलविदा कह दिया। इस निष्ठुर समाज और सरकार ने उसकी कुश्तियां देखि लेकिन उसके लिए एक कदम न चल पाये। ऐसे ही न जाने कितने खिलाडी गुमनामी के अंधेरों में चले गए , किस को फ़िक्र हैं ? 
कुश्ती में मोनू तेजी से जीतू के पैट खींचते हुए दस्ती लगाते हैं तो जीतू से फूर्ति से बचाव करते हैं , वहीँ उनके पैर में फिर चोट लगती हैं तो उनके ताऊ सतवीर कपडे से पैर बाँध देते हैं कुश्ती फिर चालू होती हैं , मोनू तेजी से ढाक लगाते हैं और जीतू फूर्ति से बचाव करते हैं , कुश्ती चलती हैं। इस बार जीतू पैट खींचने का असफल प्रयास करते हुए बगल डूब लगा सवारी बैठते हैं, जीतू सवारी करते हैं , घिस्सा लगाते हैं , करासुल पर उठाते हैं लेकिन मोनू हर बार बचाव करते हैं , कुश्ती अब बहुत रोचक हो जाती हैं। एक बार फिर जीतू करसुल और झोली डालने का असफल प्रयास करते हैं , लेकिन कुश्ती चलती हैं और फिर अचानक जीतू जनेऊ डालकर मोनू को चित्त कर कुश्ती अपने नाम करते हैं। मोनू और जीतू भारतीय कुश्ती का एक शानदार उदहारण पेश करते हैं। यहाँ अखाड़े में रण है युद्ध हैं लेकिन खेल भावना हैं। मोनू हाथ मिला कर जीतू को कुश्ती बधाई देते हैं। आज मोनू और जीतू अच्छे मित्र हैं। मोनू जीतू की कुश्तियां देखने जाते हैं और उसका उत्साह वर्धन करते हैं। 


If you you want to watch how wrestlers fight despite injuries you can watch this video. Jeetu's  injured his knee ligaments at a competition at surfboard , He went to attend the Dangal of Jaunapur with the injuries. Here he wanted to fight although , and hence for the first prize match he was paired with Monu of guru Virender Akhada of Bandhwadi Village. Monu had worked hard since his child hood, and become a famous wrestler of his area, he fought with every best wrestler of the area in Dangals ( wrestling competitions ) and proved well. today when I am writing this entry on 27th Sept. 2014 , I have to say that unfortunately this promising young wrestler left wrestling and settled in life. He was not much supported by anybody. This video showed a good bout by Monu with Jeetu Pahalwan. In the first minute Monu is in attacking mode he seemed using "Dasti" but no avail. Jeetu is limping now and the match was stopped Jeetu's Uncle Satveer ties his knee with a cloth string , the match is started again. In the second and third minute Monu attacks , he tried "Dhak" technqiue but Jeetu saves and takes him down on the earth, the match continues at the corner while the referee tells them to stop and come to the middle of the arena. They start again in the fourth minute Jeetu attack on both legs and again saved by Monu. Now Monu attacked aggressively and charged towards Jeetu who did a knee dip and and climbed over the top of Monu. on the top of Monu Jeetu kept riding a while , he tried a technique calle "ghissa" by grabbing the costume of Monu, when failed he tried another technique "Jholi" , monu however saved himself one more time . once more Jeetu tried lifting up Monu on the technique called "karasul" but monu saved again, it was the most interesting part of the match, When jeetu tried leg attacks then again tried lifting on Karasul and finally pinned Monu on the technique called "Janeu". What a refined performance of Indian Wrestling from both the wrestlers.






COMMENTS FROM MY YOUTUBE CHANNEL  ansuia1974


Share your thoughts

Stream


another great match up here

Such impressive meat


No comments:

Post a Comment